न्यूज़ीलैंड में शुक्रवार को दो मस्जिदों में आतंकवादी हमले हुए, जिसमें 49 मासूमों की जान चली गई. मृतकों में बच्चे, औरतें, बूढ़े, जवान सभी शामिल थे.
इस हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है. अलग-अलग संप्रदायों के लोग एकजुट होकर पीड़ितों के साथ खड़े हो रहे हैं और हमले की निंदा कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के Senator, Fraser Anning भी हमले की निंदा कर रहे थे. प्रेस के सामने बात करते हुए Fraser ने कहा,
इस तरह की हिंसा को कभी Justify नहीं किया जा सकता पर ये ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के लोगों में मुसलमानों के होने से पैदा होने वाले डर की तरफ़ भी इशारा करता है.
– Fraser Anning
Senator Anning ने ये भी कहा कि ये आतंकवादी हमला न्यूज़ीलैंड कि ग़लत ‘Immigration Policy’ का नतीजा है. न्यूज़ीलैंड की Immigration Policy के तहत वहां मुस्लिमों के बसने पर रोक-टोक नहीं है.
Someone has just slapped an egg on the back of Australian Senator Fraser Anning's head, who immediately turned around and punched him in the face. @politicsabc @abcnews pic.twitter.com/HkDZe2rn0X
— Henry Belot (@Henry_Belot) March 16, 2019
Senator Anning अपना आपा खो बैठे और लड़के पर मुक्के बरसाए.
लड़के के कारनाम को ट्विटर पर कई लोगों ने सराहा:
More eggs please. pic.twitter.com/znb4xmsUEW
— Smiffy ex union thug (@iborgward) March 16, 2019
This is what happens when you let eggs into the country.
— Jo Robertson (@joziggybeyond) March 16, 2019
The kid wasn't backing off, kept the camera up. 👏👏👏👏
— John (@John_Hanna) March 16, 2019
He even kept a smile on his face once he had been punched. pic.twitter.com/CvJxhwNHYE
— BlackPrinceThe (@lewyj90) March 16, 2019
i hope anning goes to prison for taking a swing at the egg king
— __rtr19(252,116,5) (@Retrovertigo) March 16, 2019
बाद में एक ट्वीट से पुष्टि भी की गई कि लड़के पर बिना कोई चार्ज लगाए उसे छोड़ दिया गया है.
UPDATE: The boy who egged disgraced Senator Fraser Anning has been released by @VictoriaPolice without charge. @7NewsMelbourne
— Kristy Mayr (@KristyMayr7) March 16, 2019
एक लड़के तक को समझ में आ गया कि Senator ग़लत कह रहे हैं पर संसद का हिस्सा होकर भी Senator का ऊल-जलूल बातें करना अशोभनीय है.