एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है. अब इस तस्वीर को ही देख लीजिये-

ये हैं Kukatpally ट्रैफ़िक पुलिस स्टेशन में कार्यरत बी.गोपाल. 35 वर्षीय गोपाल लगातार तीन दिनों से इस महिला को जवाहरलाल नेहरू टेकनॉलोजिकल यूनिवर्सिटी के बगल में एक पेड़ के नीचे बैठा देख रहे थे.
शुक्रवार को गोपाल इस महिला के लिए खाना और चाय ले आये. महिला की हालत इतनी ख़राब थी कि वो अपने हाथों से खाना भी नहीं खा पा रही थी. उस वक़्त गोपाल ने ख़ुद अपने हाथों से महिला को खाना खिलाया.
तेलंगाना डीजीपी की Chief Public Relations Officer, हर्षा भारगवी ने ये तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जिसके बाद ये तस्वीर वायरल हो गई.
This gesture of Kukatpally traffic PS Home Guard B.Gopal (1275) towards a homeless woman by feeding her at JNTU shakes the heart @cpcybd @cyberabadpolice @TelanganaDGP @TelanganaCMO pic.twitter.com/tL7VO7Vt5J
— Harsha Bhargavi (@pandiribhargavi) April 1, 2018
The Hindu में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का नाम बुचम्मा है. उसके 9 बच्चे हैं और कोई भी उसका ख़्याल रखने को तैयार नहीं था. बुचम्मा को चेरापल्ली स्थित आनंद आश्रम भेज दिया गया.
ये तस्वीर को 9 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर की जा चुकी है.
ट्विटर सेना ने सिपाही की दिलेरी की सराहना की. कुछ ट्वीट्स-
Thank you you restored my faith in humanity today god bless you both.
— Jacqueline Pashby (@JacquelinePash3) April 3, 2018
God bless you brother
— Poet Uday Ray (@poet_uday) April 3, 2018
Must get a photo done. Must publicize humanity. Must be in the news. :p
— Ob-laa-dee (@CynicismGalore) April 3, 2018
Salute to the police officer. Old woman got the old age home to live him.
— Irfan Aziz (@IrfanmbaA) April 3, 2018
Good Job 👏👏 keep it up.
— CP Cyberabad (@cpcybd) April 1, 2018
Salute to you Sir! U definitely belongs to rare species called humans otherwise in this world of machine
— Sushil Nahar (@Sushil0Nahar1) April 4, 2018
हमें भी अक़सर ऐसे लोग कहीं न कहीं दिख जाते होंगे. कुछ लोग उन्हें पैसे देते हैं तो कुछ लोग देखकर अनदेखा कर देते हैं. गोपाल ने जो किया वो बहुत कम लोग ही करते हैं.
Hats Off!