केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में महिला सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए उप राज्यपाल, किरण बेदी ने एक अनोखा कदम उठाया. शहर महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है, ये देखने के लिए वो रात को चेहरा ढक कर स्कूटर पर निकलीं.
From a midnight incognito #Suraksha Round to the 6AM weekend #Swachh Round… pic.twitter.com/qn9OVZYYod
— Lt. Gov. Puducherry (@LGov_Puducherry) August 19, 2017
इसके बाद उन्होंने पाया कि महिला सुरक्षा के लिहाज़ से शहर काफ़ी अच्छा है. ये देखने के लिए उन्होंने कई सड़कों का जायज़ा भी लिया. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में भी ये बात कही कि महिला सुरक्षा को और दुरुस्त करने के लिए भी वो कदम उठाएंगी.
Found Puducherry reasonably safe at night. But will be improved.
Also urge people to connect with PCR,100/ & inform their concerns.. https://t.co/sFJHin0FgH— Kiran Bedi (@thekiranbedi) August 19, 2017
ट्विटर पर इस काम के लिए उनकी खूब सराहना हो रही है, वहीं कुछ लोग उनसे ये भी कह रहे हैं कि ऐसा करते हुए उन्हें हेलमेट पहनना नहीं भूलना चाहिए था. उन्होंने लोगों को इसका भी जवाब दिया.
Mam,you are doing a great job👏👏also just asking where is the vehicle driver helmet?
— Ashok (@ashokkingsley) August 19, 2017
Thankyou very much Mam. TN & Pondicherry are safer compared to northern states.
— Sivakumar KV Gounder (@SivaKVGounder) August 19, 2017
Not wearing helmet was a careful choice. Both wanted to appear vulnerable & wanted to see how we women driving a scooty at nite r looked at https://t.co/SkGfvQlBR6
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) August 19, 2017
खैर, बहुत कम ही नेता सत्ता मिलने के बाद इतना करने की ज़हमत उठाते हैं. इसके लिए हम किरण बेदी की तहे दिल से सराहना करते हैं.