केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में महिला सुरक्षा का जायज़ा लेने के लिए उप राज्यपाल, किरण बेदी ने एक अनोखा कदम उठाया. शहर महिलाओं के लिए कितना सुरक्षित है, ये देखने के लिए वो रात को चेहरा ढक कर स्कूटर पर निकलीं.

इसके बाद उन्होंने पाया कि महिला सुरक्षा के लिहाज़ से शहर काफ़ी अच्छा है. ये देखने के लिए उन्होंने कई सड़कों का जायज़ा भी लिया. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में भी ये बात कही कि महिला सुरक्षा को और दुरुस्त करने के लिए भी वो कदम उठाएंगी.

ट्विटर पर इस काम के लिए उनकी खूब सराहना हो रही है, वहीं कुछ लोग उनसे ये भी कह रहे हैं कि ऐसा करते हुए उन्हें हेलमेट पहनना नहीं भूलना चाहिए था. उन्होंने लोगों को इसका भी जवाब दिया.

खैर, बहुत कम ही नेता सत्ता मिलने के बाद इतना करने की ज़हमत उठाते हैं. इसके लिए हम किरण बेदी की तहे दिल से सराहना करते हैं.