किसानों के लिए नई सौगात. रेल पश्चिम रेलवे और मालवा क्षेत्र की पहली ‘किसान रेल’ आज इंदौर से न्यू गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई.
Free Press Journal की रिपोर्ट के मुताबिक़, सांसद शंकर लालवानी ने इस ट्रेन को लक्ष्मीबाई नगर से हरी झंडी दिखाई. पश्चिम रेलवे के मुताबिक़, किसानों की आय को बढ़ाने के लिए भारतीय रेल, कम दरों पर किसानों का उत्पाद एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगी.
ADVERTISEMENT

बता दें कि पहली बार ‘किसान रेल’ पश्चिम रेलवे ज़ोन के रतलाम डिविज़न से रवाना होगी. इस दौरान ये ट्रेन हर मंगलवार को लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से न्यू गुवाहाटी स्टेशन जाएगी.

इस ट्रेन में 20 जनरल क्लास के कोच होंगे, 18 कोच में 180 टन प्याज़ भरे जाएंगे. 2 कोच अनलोड करने के लिए खाली रखे जाएंगे. किसानों को रेलवे 50 प्रतिशत की छूट दे रही है. किसान ट्रेन संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, कानपुर, बाराबांकी, छपरा रुरल, हाजीपुर, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकेगी.