Flour Price In Different Countries : महंगाई बढ़ती ही चली जा रही है. ऐसे में रोज़मर्रा में इस्तेमाल में आने वाली बेसिक चीज़ें भी महंगी हो गई हैं. आटा, दाल समेत खाने की कई चीज़ों के भाव बढ़ गए हैं. कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आटा (Flour) आयुर्वेद आहार का एक ज़रूरी हिस्सा है. इसमें मैक्रो-न्युट्रिएंट्स और माइक्रो- न्युट्रिएंट्स दोनों के ही गुण होते हैं. इसलिए इसकी हर देश में बिक्री बहुत है. लोग इसे अपने खाने का एक अभिन्न हिस्सा समझते हैं. कुछ देशों में ये बेहद सस्ता है, तो कुछ में इसकी कीमत काफ़ी महंगी है.
आइए आपको आज हम आपको दुनिया के अलग-अलग देशों में आटे की क़ीमत के बारे में बता देते हैं.
1- पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है. यहां एक किलो आटा 125 रुपए में मिल रहा है.
2. भारत में एक किलो आटे की खुदरा क़ीमत 36.2 रुपए है.
3. नेपाल में भी महंगाई कमर तोड़ रही है. भारतीय करेंसी के हिसाब से यहां आटे की क़ीमत 60 रुपए किलो है.
ये भी पढ़ें: जानिए कितनी है दुनिया के इन 20 देशों में एक पैकेट ‘सिगरेट’ की क़ीमत?
4. श्रीलंका दिवालिया होने की कगार पर है. यहां प्रति किलो आटा 300 रुपए में बिक रहा है.
5. बांग्लादेश में आटा 56 रुपए प्रति किलो है.
6. हॉन्ग कॉन्ग में एक किलो आटे की क़ीमत 329 रुपए है.
7. सऊदी अरब में आटा 239 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रहा है.
8. जापान में एक किलो आटे की क़ीमत 150 रुपए है.
9. यूके में एक किलो आटा 148 रुपए का है.
10. नॉर्वे में एक किलो आटे की क़ीमत 148 रुपए है.
11. कनाडा में एक किलो आटा 118 रुपए में बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: भारत से लेकर पाकिस्तान तक, कितनी है इन 15 देशों में 1 लीटर दूध की क़ीमत?
12. साउथ कोरिया में एक किलो आटे की क़ीमत 108 रुपए है.
13. क़तर में आटा 101 रुपए प्रति किलो बिकता है.
14. सिंगापुर में आटा बेहद महंगा है. इसकी क़ीमत 859.38 रुपए है.
15. ईरान में आटे की क़ीमत 87 रुपए प्रति किलो है.
बता दें, ये सभी क़ीमतें भारतीय रुपयों में दी हैं. इस हिसाब से कुछ देशों में जहां भारतीय करेंसी में क़ीमत ज़्यादा है, वहां उनकी करेंसी के हिसाब से कम हो सकती है. वहीं, जिन देशों में क़ीमत कम नज़र आ रही है, वो उनकी करेंसी में ज़्यादा हो सकती है.