देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. राजनैतिक गलियारों से लेकर गली-मोहल्लों के नुक्कड़ तक लोग चुनाव की ही चर्चा कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार से लेकर हर मतदाता के अपने अलग-अलग विचार हैं. लोकसभा चुनाव-2019 के अभी तक 5 चरणों के लिए मतदान हो चुका है. कहीं ज़्यादा वोट पड़े हैं तो कहीं कम. 

intoday

खैर, अभी इस बारे में बात न करके कल यानि 12 मई को दिल्ली में मतदान होने वाला है के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की 7 सीटों के लिए कल मतदान होगा. अगर आप कल वोट देने वाले हैं, तो वोट देने से पहले अपने क्षेत्र के प्रत्याशी को जान लीजिये. 

इस वीडियो में आपको आपके क्षेत्र के प्रत्याशियों की सारी जानकारी मिल जायेगी. 

आपका वोट आपका अधिकार है, और इस अधिकार का इस्तेमाल सोच समझ कर करिये. और वोट देने ज़रूर जाइये क्योंकि हर एक वोट क़ीमती है.