गोलगप्पे! क्या लज़ीज़ चीज़ है, सुनते जी मुंह में पानी आ जाए. लेकिन अगली बार स्वादिष्ट गोलगप्पे खाने जाइएगा तो थोड़ा ध्यान से क्योंकि हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आप बाहर पानीपूरी खाने से पहले सौ बार सोचेंगे.

wikimedia

हाल ही में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क के किनारे गोलगप्पे लगाने वाला एक शख़्स शौचालय के बाहर लगे नल से पानी भरता है और उसे ले जाकर पानी पूरी वाले पानी में मिला देता है. 

youtube

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रणकला झील के एरिया का ये पानीपूरी का खोमचा अच्छा ख़ासा फ़ेमस था. यहां से रोज़ सैकड़ों लोग पानीपूरी खाते थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा नज़र आया. देर शाम कई लोग इस ठेले में पहुंचे और तोड़-फोड़ कर दी. लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट भी की.

gstv

पानीपूरी के इस ठेले का नाम ‘मुंबई की स्पेशल पानीपूरी’ है. इसमें ‘स्पेशल’ क्या है वो आपको समझ में आ ही गया होगा. ठेले वाले ने अपनी सफाई में कहा कि वो इस पानी का इस्तेमाल हाथ धोने के लिए करता था मगर लोगों से उसे गलत समझ लिया.

देखिये पूरा वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=Kh9TfltHLjs