बचपन से हम लोग सुनते आये हैं कि ‘संडे हो या मंडे, रोज खाएं अंडे’. ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि डॉक्टर्स के मुताबिक़, अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. लेकिन कोलकाता के बाजार में हाल ही में प्लास्टिक से बने अंडों की बिक्री का एक अनोखा मामला सामने आया है. खबर है कि कार्रवाई के दौरान कोलकाता पुलिस ने बीते शुक्रवार एक अंडा विक्रेता को नकली अंडे यानी प्लास्टिक के अंडे बेचने के जुर्म में गिरफ़्तार किया है.
Man arrested for selling ‘artificial eggs’ containing plastic-like material from Kolkata’s Park Circus area. Eggs sent for testing. pic.twitter.com/YSTXvhIZML
— ANI (@ANI_news) 1 April 2017
पूरी खबर ये है कि कोलकाता पुलिस के प्रवर्तन विभाग की एक अधिकारी अनिता कुमार ने बीते गुरुवार को पार्क सर्कस बाज़ार से कुछ अंडे खरीदे थे.
अनिता ने पुलिस में मामला दर्ज कराया कि दुकानदार ने उन्हें नकली अंडे बेच दिए हैं, क्योंकि जब अंडों को तवे पर डाला गया, तो यह प्लास्टिक की तरह पिघलने लगे. उन्होंने बताया कि नकली अंडा तवे पर डालने पर अजीब तरह से प्लास्टिक की तरह फैल जाता है.
Kolkata: As I was about to make an omelette plastic came out of it: Anita Kumar, Complainant. pic.twitter.com/a8hj7KQotH
— ANI (@ANI_news) 1 April 2017
अनिता ने कहा, “मैंने अपना संदेह दूर करने के लिए इसमें आग लगाई और इसने आग पकड़ ली. इसका खोल भी प्लास्टिक की तरह दिखता है. मुझे विश्वास था कि यह कुदरती अंडा नहीं है और एक मां होने के नाते मैंने महसूस किया मुझे लोगों को इससे सावधान करना चाहिए.”
Kolkata’s Mayor-in-Council(Health)Atin Ghosh inspects market from where a man was arrested for selling eggs containing plastic-like material pic.twitter.com/g86tIRL44U
— ANI (@ANI_news) 1 April 2017
अनिता की शिकायत के बाद कोलकाता नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने बाजारों में प्लास्टिक से बने नकली अंडों की बिक्री की जांच का आदेश दिया. काउंसिल के मेयर (हैल्थ) अतिन घोष ने बताया कि अनिता कुमार ने जहां से अंडे खरीदे, उस विक्रेता, जिसका नाम शमीम अंसारी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है. अंसारी के पास से नकली अण्डों की एक क्रेट भी बरामद की गई, जिसे जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया गया है. इसके साथ ही शहर के दूसरे बाज़ारों में भी छापेमारी की गई और वहां से भी नकली अंडों की कई क्रेट बरामद की गयी हैं.
केएमसी के महापौर सोवन चटर्जी के अनुसार, प्लास्टिक के अंडे तिलजला बाजार में बेचे जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही उन्हें इस शिकायत के बारे में पता चला, उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी ताकि सभी नगरपालिका बाजारों में जांच की जा सके.
अतिन घोष ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत खाद्य पदार्थों में मिलावट करना एक दंडनीय अपराध है. अगर बरामद किये गए अंडे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए जाते हैं, तो आरोपी को भारी जुर्माने के साथ जेल की सज़ा का प्रावधान है.
पुलिस ने अंसारी पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के चार्जेज़ लगा कर उसे 4 दिन की रिमांड पर रखा है. ये हैं. पुलिस के अनुसार, शहर के आस-पास के कई इलाकों से भी इसी तरह के कृत्रिम अण्डों की बिक्री के शिकायतें आ रही हैं.