दिल्ली के स्कूली छात्रों के ‘Bois Locker Room’ Instagram Char Group की ख़बरों के बाद अब कोलकाता से इसी तरह की घिनौनी रिपोर्ट आ रही है.
ट्विटर यूज़र Aiyoobrows ने कोलकाता के कुछ मर्दों पर गूगल ड्राइव में महिलाओं की न्यूड फ़ोटोज़ सेव शेयर करने और दोस्तों के बीच शेयर करने का आरोप लगाया है. इस ट्विटर यूज़र के मुताबिक़ ये ड्राइव 2016 से ही सक्रिय है और इसमें जिन महिलाओं की तस्वीरें हैं उन्हें ब्लैकमेल भी किया गया है.
What south Delhi boys do in the form of #boyslockerroom, Kolkata men take it a step further and create a Google drive account using pictures of women.
— Aiyoobrows (@Bratmatcat) May 4, 2020
Aiyoobrows का ये भी कहना है कि ये पुरुष कोलकाता के डिबेटिंग सर्कल्स और MUN (Model United Nations) के नामचीं नाम हैं और सालों से ये घटिया हरकत करते आ रहे हैं. ये लोग बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट्स से हैं और कई अवॉर्ड्स जीत चुके हैं.
These men are well-known in the Kolkata MUN and debating circles. They have been doing this shit for years now. Being from a premier institution and winning multiple awards doesn’t absolve them of doing this.
— Aiyoobrows (@Bratmatcat) May 4, 2020
Aiyoobrows ने बताया कि सौर्यद्वीप बसक नामक शख़्स ने ड्राइव शुरू किया था और MUN सर्किट में काफ़ी सक्रिय है. ट्विटर यूज़र ने ये भी बताया कि इमानकल्यान घोष के पास इसका ऐक्सेस है और उन्हें पूरा यक़ीन है कि इस ड्राइव का ऐक्सेस कई लोगों के पास है.
The drive was started by Souryadeep Basak who was actively involved in the MUN circuit. Imankalyan Ghosh also has access to it. I’m sure there are more people who have access to it but I don’t know their names.
— Aiyoobrows (@Bratmatcat) May 4, 2020
एक अन्य ट्वीट में इस यूज़र ने ये बताया कि गूगल ड्राइव मामले में शामिल कुछ लड़कों ने माफ़ी मांगी है.
After being called out, a lot of perpetrators are apologizing. Apologizing for what, really? The kind of mental trauma that you’ve put people through for years? Apologizing doesn’t absolve you of the kind of things you did.
— Aiyoobrows (@Bratmatcat) May 5, 2020
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस यूज़र की तस्वीरें भी उस ड्राइव में हैं लेकिन ड्राइव का एक्सेस न मिल पाने की सूरत में शिकायत दर्ज करने में समस्या हो रही है.
इस पूरे मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.