अर्नब गोस्वामी… आवाज़ तो सुनी ही होगी.


कुनाल कामरा… जोक्स पर हंसे ही होगे!  

कुनाल कामरा अपने ‘सरकार पर तीखे वार’ टाइप जोक्स के लिए जाने जाते हैं. अर्नब अपने सरकार समर्थक और अपने सरकार समर्थक प्राइम टाइम शोज़ के लिए जाने जाते हैं. वहीं कुनाल कामरा के सरकार को घेरने वाले रवैये की वजह से अक़्सर राइट-विंगर्स ट्रोल के निशाने पर रहते हैं. 

ख़ैर, अब किस्सा सुनो. फ़्लाइट में अर्नब और कुनाल का आमना सामना हो गया. अर्नब से बड़े आराम से कुनाल ने कुछ सवाल किए, पर अर्नब ने उनका जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा. अर्नब लैपटॉप पर कुछ देखने का दावा करते हुए चुप बैठे रहे और कुनाल सवाल पर सवाल दागते रहे जिसका कोई जवाब उन्हें नहीं मिला. कुनाल का कहना है कि अर्नब ने उन्हें मानसिक तौर पर असंतुलित कहा. कुनाल ने अर्नब की पत्रकारिता पर सवाल किये, रोहित वेमुला की मां की जाति को अपने शो में डिस्कस करने पर भी कुनाल ने अर्नब से सवाल किये. अर्नब ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया. 

वीडियो- 

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया- 

कुनाल कामरा को बहुत से लोग फ़्लाइट में झगड़ा शुरू करने का इल्ज़ाम लगा रहे थे, इस पर कुनाल ने ट्वीट करके सफ़ाई दी है.