टीवी अभिनेता और ‘ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ रिएलिटी टीवी शो जीतने वाले, कुशल पंजाबी का निधन हो गया.


रिपोर्ट्स के अनुसार, कुशल का शव मुंबई के पाली हिल स्थित उनके घर में लटका हुआ मिला. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.  

Buzzing Chandigarh

उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे मुंबई में किया जायेगा.


कुशल कई फ़िल्मों, रिएलिटी शोज़ और टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं. वे रिएलिटी शो, फ़ियर फ़ेक्टर, मिस्टर ऐंड मिस टीवी, पैसा भारी पड़ेगा, नौटिका नैविगेटर्स चैलेंज, एक से बढ़कर एक और झलक दिखला जा में नज़र आये थे. 

Amar Ujala

कुशल लव मैरेज, सीआईडी, देखो मगर प्यार से, कभी हां कभी ना, ये दिल चाहे मोर, कसम से, श्श्श्श्श… फिर कोई है, ज़िन्दगी विन्स जैसे सीरियल्स में नज़र आये थे. इश्क़ में मरजावां सीरियल में उन्होंने डैनी का किरदार निभाया था.


कुशल एक बेहतरीन डांसर भी थे. वो एक प्रोफ़ेशनल मॉर्डन जैज़ और हिप हॉप डांसर थे.  

New Power Game

टीवी के दुनिया के कई सितारों ने कुशल की मृत्यु पर शोक जताया-