Labour Rekharam Meghwal: सरकारी नौकरी पाने की तमन्ना बहुत से युवाओं की होती है. मगर इनमें से कुछ होते हैं जो सरकारी नौकरी के लिए अच्छी लाइब्रेरी, मजबूत आर्थिक स्थिति, अच्छा कोचिंग सेंटर आदि को ज़रूरी बताते हैं.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ग़रीब होते हुए भी इन सारी सुविधाओं के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सरकारी नौकरी पा जाते हैं. ऐसे ही एक शख़्स की मोटिवेशनल स्टोरी ट्विटर पर वायरल हो रही है. ये एक ग़रीब मज़दूर की कहानी है जिसे मज़दूरी करते समय ही सरकारी नौकरी मिलने वाली ख़ुशख़बरी मिली.
ये भी पढ़ें: मां करती थी मज़दूरी, Fees भरने के भी नहीं थे पैसे… फिर बेटे ने ऑनलाइन जॉब करके लिख दी नई कहानी
‘आख़िर मेहनत कभी बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.’ ये पंक्तियां राजस्थान के बायतू के मातासर गांव के रहने वाले रेखाराम मेघवाल पर सटीक बैठती हैं.
एक ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले रेखाराम लंबे समय से टीचर बनने की तैयारी कर रहे थे. उसने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर पढ़ीई की और उसके साथ ही घर चलाने के लिए मज़दूरी भी.
काफ़ी संघर्ष करने के बाद आख़िर उनका सपना पूरा हो ही गया. उनका चयन राजस्थान में शिक्षक के पद पर हो गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब उन्हें ये ख़ुशख़बरी मिली तब वो भरी धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहे थे.
"आख़िर मेहनत कभी बेकार नहीं होती,
— Dholpur Police (@DholpurPolice) June 9, 2023
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।"
परिस्थितियां कितनी भी विकट क्यों न हो लेकिन हमें उम्मीद नहीं छोडनी चाहिए| जब रीट लेवल-2 गणित विज्ञान का परिणाम आया और रेखाराम मेघवाल का चयन हुआ तब वह तपती धूप में सीमेंट का ट्रक खाली कर रहा थे pic.twitter.com/Es9pX8Dl1K
इनकी ये प्रेरणादायक स्टोरी धौलपुर पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से एक प्रेरणादायक कहानी शेयर की है. देखिए कैसे लोग रेखाराम को दिल खोल के बधाई देते दिखाई दिए…
कभी कांटो पर चले है, तो कभी फूलों से मिले है🙏🙏👏👏
— Rao Deepak Yadav🇮🇳 (@Rao_sahab_D_S7) June 9, 2023
एक दिन वर्षों का संघर्ष,
— Praveen Kumar Meena (@PraveenMeena08) June 9, 2023
बहुत खूबसूरत तरीके से तुमसे टकरायेगा।
हार्दिक बधाई💐💐💐
Congratulations bhai @DholpurPolice apka bhi thank you❤ haushala badhane ke liye 😍
— Nilesh nova 🇮🇳 (@Nilesh_nova) June 9, 2023
It's a great inspiration to all of us.
— Dk Megh..✍️ (@DkMeghTweets) June 9, 2023
Congratulations brother 🌼💐#RekhaRamMeghwal
बहुत बहुत बधाई हो आपको जो आज ईस मुकाम पर पहुचे ईसी तरह भगवान का आशीर्वाद रहे
— Vijay Singh (@VijaySi49694115) June 9, 2023
First many many congratulations to the candidate who has opened our eyes by hardwork and dedication🎉💪 This is a big slap on mouth for those "who always blam family situations".
— Shrawan chachar 🇮🇳 (@shrawanchachar) June 9, 2023
And Saluting @DholpurPolice for the support and inspiring us from a govt twiter handle 🙏
आपकी मेहनत को सलाम ! https://t.co/k1oExS48hP
— Sunil Meena (@Sunil0647) June 9, 2023
Congratulations Rekha ram ji
— Pankaj Meena (@PankajM91601089) June 10, 2023
Congratulations 🎊
— 𝗩𝗶𝗺𝗹𝗲𝘀𝗵 𝙈𝙚𝙚𝙣𝙖 🇮🇳 (@VimleshDausa) June 9, 2023
रेखाराम मेघवाल की मेहनत को सलाम है, ये उन लाखों भारतीय युवाओं की प्रेरणा हैं जो ग़रीब होते हुए भी सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.