देशभक्ति के गाने सुनकर ही दिल में एक जुनून से जाग जाता है. जब स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, गाना गाया था तो सुनकर लोगों के रौंगटें खड़े हो गए थे. इस गाने को सुनकर आज भी मन देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो जाता है. मगर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची इंटरनेट पर छाई हुई है. ये बच्ची लद्दाख से है और इसने ‘वंदे मातरम’ गाया और वीडियो वायरल होते ही उसका गाना सुनकर लोगों ने उस पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है.

बच्ची के इस वीडियो को सोनम महाजन ने सबसे पहले शेयर किया है. इसे अबतक 5 हज़ार से ज़्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं और 2 हज़ार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सोनम ने वीडियो में एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ये बच्ची छोटी ओपेरा सिंगर है. साथ ही कहा ‘वंदे मातरम’ का ये अब तक का सबसे क्यूट वर्ज़न है.
Our little opera singer from Ladakh. This is the cutest rendition of “Vande Mataram,” you will ever listen to. Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/2yQrDqPWXf
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) August 29, 2019
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो की प्रशंसा की है.
Vande Mataram 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/tIfebm1iTa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2019
वीडियों देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं:
omg she is supercute, especially when she says ‘Vandeeeee’ 😍😘😘
— Sucheta Rawale (@SuchetaRawale) August 29, 2019
OMG!
— Uma chauhan (@Rori24998020) August 29, 2019
Look at those Apple cheeks 😍😘😘
Cutest rendition ever ❤️❤️❤️ god bless always
— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 30, 2019
😍😍😍🤗🤗🤗
— vivek singh (@SinghBintu) August 30, 2019
I like her rosy cheeks
— Ella Soes (@ella_soes) August 30, 2019
इसके अलावा कुछ दिन पहले अरुणाचल प्रदेश के एक छोटे से बच्चे ने ‘जन गण मन’ गाया था. ये वीडियो भी ख़ूब वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर लोगों ने उसकी खूब तारीफ़ की. ये रहा वो वीडियो.
This kid from #ArunachalPradesh singing Jana Gana Mana is the cutest thing you will see… pic.twitter.com/r6AgfOBQDy
— Anupam Bordoloi (@asomputra) May 8, 2019
इस क्यूट सी बच्ची द्वारा गाया गाना ‘वंदे मातरम’ ए. आर. रहमान के ‘मां तुझे सलाम’ गाने का अंश है. इस गाने के नाम दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ हैं.