इन दिनों इन्टरनेट पर लाइव होने का ट्रेंड चल गया है. अब जिसके अन्दर टैलेंट है, उसे बिना सोशल मीडिया पर Live हुए चैन नहीं मिलता, चाहे कोई अनहोनी ही क्यों न हो जाए.
एक महिला लाइव वीडियो में एलोवेरा के गुण बता रही थी, तभी उसके साथ जो हुआ उसे जानकार आप भी डर जायेंगे.
26 वर्षीया Zhang ने एलोवेरा की तारीफ़ करते हुए दो पत्ते उठा कर खाने लगीं. शुरुआत में तो उन्होंने कहा कि पत्ते बड़े स्वादिष्ट हैं, लेकिन अगले ही पल कड़वा कह कर थूक दिया. दरअसल हुआ क्या कि उन्होंने एलोवेरा की ही तरह दिखने वाला Agave Americana नामक पौधे का ज़हरीला पत्ता खा लिया था.
कुछ ही देर बाद Zhang के गले में जलन शुरू हो गई और आवाज़ निकलनी बंद हो गई. आनन-फ़ानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि अब घबराने वाली कोई बात नहीं है, Zhang पहले से बेहतर हैं.
उम्मीद करते हैं अपने साथ होने वाली इस दुर्घटना से उन्होंने कुछ सीखा ज़रूर होगा साथ ही आपने भी कुछ सीख ली होगी. तो अगली बार लाइव जाने से पहले थोड़ा एहतियात बरत लीजिएगा.