जापान के ओसाका पुलिस स्टेशन में सोमवार को Mayumi Saito नाम की एक 53 वर्षीय महिला ने आत्मसमर्पण किया है. महिला ने इसके पीछे कारण बताया है कि 1992 से ले कर 1997 तक उसने 4 बच्चों को जन्म दिया था, जिसे उसने बाल्टी में डाल कर कंक्रीट से ढक दिया.

स्थानीय अख़बार की ख़बर के मुताबिक, महिला की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी और वो बच्चों की परवरिश को लेकर परेशान थी. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को महिला के घर से चार बाल्टियां मिली, जिनमें कंक्रीट के नीचे बच्चों के अवशेष बरामद कर लिए गये हैं.

candianews

पुलिस अब भी महिला से पूछताछ कर के जानने की कोशिश कर रही है कि उनके अलावा भी क्या उसने किसी और बच्चे को मारा है? महिला ने पुलिस को बताया कि ‘मेरे साथ बात करने के लिए कोई नहीं था. मैं हमेशा सोचती रहती थी कि मैं उनका पालन-पोषण नहीं कर सकती.’ हालांकि ये अब भी साफ़ नहीं हुआ कि महिला ने आत्मसमर्पण क्यों किया.