कुछ दिनों पहले ख़बर आई कि बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के घर से एके-47, भारी मात्रा में गोलियां और ग्रेनेड बरामद किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘छोटे सरकार’ के खिलाफ़ राज्य सरकार ने नकेल कसी. 16 अगस्त, 2019 को बिहार पुलिस ने बाहुबली विधायक के घर पर छापेमारी की थी. विधायक एक हत्या की साज़िश के मामले में ‘आवाज़ का नमूना’ देने के लिए पटना गए थे.
विधायक अनंत सिंह फ़रार हैं. लेकिन उसके वीडियोज़ YouTube पर आ रहे हैं. उसका कहना है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और वो कोर्ट में ही सरेंडर करेंगे.
किसने कसी बाहुबली पर नकेल?
आईपीएस लिपि सिंह. 2016 बैच की आईपीएस को लोग सिर्फ़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के क़रीबी आर.सी.पी सिंह की बेटी के नाम से जानते था. अनंत सिंह के ख़िलाफ़ उठाए गए उनके सख़्त कदमों ने उन्हें ‘लेडी सिंघम’ बना दिया. आर.सी.पी सिंह भी राजनीति में आने से पहले आईएएस अधिकारी थे और यूपी कैडर में लंबे समय तक काम कर चुके हैं.
लिपि सिंह ने ही अनंत सिंह के पिता के घर पर रेड डाली. जिस केस के लिए अनंत सिंह ‘आवाज़ का नमूना’ देने गए थे उसकी जांच में लिपी भी शामिल थीं. लिपी सिंह की कार्रवाई ने अनंत सिंह जैसे बाहुबली को भी छिपने पर मजबूर कर दिया है.
अपराधियों पर की लगातार कार्रवाई
लिपि सिंह ने बालू माफ़िया और दूसरे अपराधियों के ख़िलाफ़ लगातार कार्रवाई की है. एक रिपोर्ट कहती है कि लिपी सिंह आदेश देने के बजाए ज़्यादातर ऑपरेशन्स को ख़ुद ही लीड करती हैं.
चुनाव आयोग ने उनका तबादला ‘बाढ़’ कर दिया. कमान संभालते ही लिपी ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना शुरू कर दिया. लोकल रिपोर्ट्स की मानें तो शायद ही कोई दिन ऐसा हो जिस दिन किसी अपराधी की गिरफ़्तारी न हुई हो. लिपी सिंह के कड़े एक्शन की वजह से अनंत सिंह के कई क़रीबी लोग परेशान भी हो रहे थे. लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने 6 महीने में 700 से ज़्यादा अपराधियों को गिरफ़्तार किया जिनमें 100 से ज़्यादा पेशेवर अपराधी थे.
सत्ता पार्टी के नेताओं के क़रीबियों को भी नहीं बख़्शा
इलाके में बहने वाली गंगा नदी के सिमरिया घाट के आस-पास बालू खनन का काम होता है. इसमें ज़्यादातर काम अवैध ही चलता है. लोकल रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बड़े प्रभावशाली नेता से जुड़े लोग भी अवैध खनन में लगे थे. लिपि सिंह ने अवैध छापेमारी का काम बंद कराया. कई रेत और बालु माफ़िया की हिम्मत तोड़कर रख दी है लिपी सिंह ने.
अनंत सिंह पर कुछ बातें
बिहार से और ख़ासतौर पर मोकामा, बेगुसराय, पटना से ताल्लुक रखने वाले लोग अनंत सिंह के नाम से अच्छे से परिचित होंगे. अनंत सिंह, वो बाहुबली नेता जिस पर अनगिनत मर्डर, किडनैपिंग के केस दर्ज हैं. जेडीयू की टिकट पर 2005 में सबसे पहले चुनाव जीतकर, विधायक बने अनंत सिंह.
अनंत सिंह के बारे में बेगुसराय और मोकामा की गलियों में कई कहानियां प्रचलित हैं. जैसे कि गंगा किनारे की ज़मीन पर फ़सल कोई भी उगाए, कटाई उसके ही गुंडे करेंगे. गंगा पार करने वाली कोई भी यात्री को डबल किराया देना होता था(शायद अभी भी देना होता है), क्योंकि गाड़ीवाले को अनंत सिंह के आदमियों को पैसे देने होते थे. वगैरह वगैरह. हम इन ख़बरों की पुष्टि नहीं करते, पर ये कहानी राइटर ने काफ़ी बार सुनी हैं तो शेयर किया जा रहा है.
बिहार में ऐसे वीर अफ़सरों की बहुत ज़रूरत है. किसी भी इलाके के विकास को रोककर रखने का काम करते हैं बाहुबली. हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह अनंत सिंह पर कार्रवाई हो रही है, देश के सारे अपराधी नेताओं पर ऐसी ही होगी.