जब भी कोई देश हमारी ज़मीन पर अपनी नज़र गड़ाता है, तो हम अपनी आंखें लाल कर देते हैं और ज़ोर-ज़ोर से कहते हैं कश्मीर हमको चाहिए, नॉर्थ ईस्ट भी हमारा ही है. वो सब तो ठीक है लेकिन यहां रह रहे लोगों पर जब हमले होते हैं, तो हमारी आवाज़ दबी क्यों रहती है? हम उनके लिए कुछ क्यों नहीं करते हैं?
ये सवाल ही नहीं इस देश का अपमान भी है. अभी हाल ही में नॉर्थ-ईस्ट के छात्रों के साथ बेंगलुरू में मारपीट की गई. ये वही बेंगलुरू है, जहां नए साल के मौके पर लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई थी. इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था.
One India ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो अपलोड किया है, जो काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नॉर्थ-ईस्ट के छात्र-छात्राओं के साथ मार-पीट की गई है. वो भी मामूली बात पर.
ख़बर के अनुसार, वे अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे. ऐसे में मकान मालिक को ये बात नागवार गुजरी और उनकी पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, इस वीडियो में एक युवक उन्हें डंडे से पीट रहा है. यह घटना काफ़ी झकझोर देने वाली है, जो इस देश के लिए कलंक से कम नहीं है.
सरकार के साथ-साथ हम देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि हमें देश के सभी नागरिकों का सम्मान करना चाहिए. क्योंकि ये नाजुक वक़्त है, दुश्मन मौके की तलाश में है.