मुंबई के डॉक्टर्स ने एक शख़्स के सिर से 1.873 किलो का ट्यूमर निकाल उसे नई ज़िंदगी दी है. करीब 7 घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद नायर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने सर्जरी को सफ़लतापूर्वक अंजाम दिया. ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा ब्रेन ट्यूमर था.

ख़बरों के मुताबिक, उत्तरप्रदेश के रहने वाले 31 वर्षीय संतलाल पाल को पिछले करीब 3 साल से ट्यूमर था और इस दौरान उसका सिर फूलकर कद्दू जैसा बड़ा हो गया था. पहले कुछ समय तक वाराणसी और इलाहाबाद में उसका इलाज चला, लेकिन वहां डॉक्टर्स ने कोई ख़तरा न लेते हुए उसे मुंबई रेफ़र कर दिया.

डॉक्टर्स की मानें तो ये ऑपरेशन काफ़ी जोख़िम भरा था, क्योंकि संतलाल का ट्यूमर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा था. CT स्कैन और MRI करने पर पता चला कि उसकी खोपड़ी में 30x30x20 तक सूजन थी. इसके अलावा सर्जरी के वक़्त बड़े पैमाने पर खून की ज़रूरत थी. सारी जांच होने के बाद बीती 14 फरवरी को डॉ. त्रिमूत्री नंदकरणी और उनकी 5 सदस्यीय टीम ने संतलाल के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन किया और उसमें कामयाब भी रहे.

डॉ. नादकर्णी का कहना है कि इस तरह के केस काफ़ी दुर्लभ होते हैं. ऑपरेशन के वक़्त मरीज़ का काफ़ी खून भी बहा था. सर्जरी के लिए हमें एक स्पेशल टीम की ज़रूरत थी. साथ ही ये हमारे लिए एक बड़ी चुनौती थी.

बता दें, इससे पहले एक मरीज़ के सिर से 1.4 किलो का ट्यूमर निकाला गया था. फिलहाल संतलाल की कंडीशन पहले से बेहतर बताई जा रही है. एक शख़्स को नया जीवन देने के लिए शुक्रिया डॉक्टर्स.

Source : dailymail