कंप्यूटर के सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ंक्शन, ‘Cut, Copy, Paste’ को बनाने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट, लैरी टेस्लर की मृत्यु हो गई है.


BBC की रिपोर्ट के मुताबिक़, टेस्लर ने 1960 के दशक में अमेरिका के सिलिकॉन वैली में उस दौर में काम करना शुरू किया जब कंप्यूटर ज़्यादातर लोगों तक नहीं पहुंच पाया था. टेस्लर के इनोवेशन्स की वजह से पर्सनल कंप्यूटर पर काम करना आसान हुआ.  

Nederlands Media

टेस्लर का जन्म, न्यूयॉर्क में सन् 1945 में हुआ था और उन्होंने कैलिफ़ॉर्निया के स्टैन्फ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. 


टेस्लर ने अपने करियर में कई टेक फ़र्म्स के साथ काम किया. उन्होंने करियर की शुरुआत, Xerox Palo Alto Research (Parc) से की. इसके बाद स्टीव जॉब्स उन्हें Apple से गये जहां टेस्लर ने 17 वर्ष काम किया. 

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़, Lisa के User Interface को Design करने में भी टेस्लर की अहम भूमिका रही. 

‘Cut Copy Paste’ के साथ ही टेस्लर ने ‘Find and Replace’ का भी आविष्कार किया था.

Guide Book Gallery

Apple छोड़ने के बाद टेस्लर ने अपना Education Start-up शुरू किया और कुछ समय के लिए Amazon और Yahoo के साथ काम किया.


1983 में टेस्लर का ‘Cut Copy Paste’ Command, Apple Software के Lisa कंप्यूटर में डाला गया. इसके एक साल बाद Macintosh में भी इसे डाला गया. 

टेस्लर, ‘Modeless Computing’ में विश्वास रखते थे. टेस्लर का मानना था कि एक प्रोग्राम के अलग-अलग Modes नहीं होने चाहिए, जिससे एक यूज़र Input के आधार पर अलग-अलग काम कर सके.  

ट्विटर पर लोगों ने टेस्लर को श्रद्धांजलि दी-