श्रीदेवी के चेहरे पर बैठी इस खुशी को अंदाज़ा भी नहीं था कि कुछ ही पल में वो बाकी खुशियों के साथ रुखसत होने वाली है. अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शरीख होने दुबई पहुंची श्रीदेवी इस वीडियो में पूरी तरह दुरुस्त दिख रहीं थीं. किसी को इल्म भी नहीं था कि ज़िन्दगी को गले लगाने वाली बॉलीवुड की इस चांदनी को मौत गले लगा लेगी. इस खुशी को देख कर साफ़ लग रहा है कि मौत ने और कुछ नहीं बस उनके साथ चालबाज़ी की है. 

https://www.youtube.com/watch?v=rgkVEOvr1iQ

Video Source- TOI