Last Selfie On Earth: स्मार्टफ़ोन के आ जाने से लोगों में सेल्फ़ी लेने का जो क्रेज़ बढ़ा है, उसे शायद बताने की ज़रूरत नहीं. आलम ये है कि घर हो या बाहर, लोग सेल्फ़ी लेना नहीं भूलते. दोस्त के साथ, पेट्स के साथ, खाने के साथ या टूर के दौरान हसीन वादियों के साथ. लेकिन, क्या आपने सोचा है, वो आख़िरी सेल्फ़ी कैसी होगी जो दुनिया के अंत से पहले खींची जाएगी.


आप सोच रहे होंगे कि जब वो वक़्त आया ही नहीं, तो उसके बारे में कैसे पता चलेगा. लेकिन मित्रों, साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने आज इतनी तरक़्क़ी कर ली है कि भविष्य की घटनाओं की कल्पना करना लगभग आसाना हो गया है. ऐसे में, हम AI तकनीक यानी Artificial Intelligence की मदद से तैयार की उन सेल्फ़ीज़ को दिखाने जा रहे हैं, जिससे आप समझ पाएंगे कि दुनिया के अंत से पहले आख़िरी सेल्फ़ी कैसी हो सकती है.

आइये, अब सीधे तस्वीरों (Last Selfie On Earth) और संबंधित बातों पर नज़र डालते हैं.

AI DALL-E 2   

AI Technology Predict Last Selfie On Earth: दुनिया के अंत से पहले आख़िरी सेल्फ़ी तैयार करने का काम किया है AI DALL-E 2 ने. ये एक AI Image Generator है, जो मात्र एक टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन से ऑरिजनल व रियलिस्टिक इमेज तैयार कर सकता है.

निकलकर आईं भयानक तस्वीरें

timesnownews
timesnownews

AI Technology Predict Last Selfie On Earth: इस AI Image Generator द्वारा दुनिया के अंत से पहले की आख़िरी सेल्फ़ीज़ तैयार की गई हैं. वहीं, ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल तब हुईं, जब ‘Robot Overloads’ नाम के एक टिकटॉक अकाउंट द्वारा इन तस्वीरों को शेयर किया गया. 


तस्वीरें न सिर्फ़ न हैरान करने वाली हैं, बल्कि काफ़ी भयावह भी हैं. एक आम सेल्फ़ी से बिल्कुल अलग. तस्वीरों में इंसानी चेहरों की जगह कंकाल नज़र आएंगे और हसीन वादियों की जगह तबाही का आलम दिखेगा. तस्वीरों में दुनिया की तबाही दिख रही है, ऐसा लग रहा है कि धरती पूरी तरह नष्ट होने जा रही है.

timesnownews
timesnownews

AI Technology Predict Last Selfie On Earth: ये तस्वीरें न सिर्फ़ डराती हैं बल्कि सोचने पर मज़बूर कर रही हैं कि इंसान अपने शौक़ और अपने आराम के लिए किस तरह दुनिया को धीरे-धीरे बर्बाद करते जा रहा है. इन तस्वीरों को देखकर आपने अंदर क्या ख्याल आते हैं, हमारे साथ कमेंट में ज़रूर शेयर करें.