देश की पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज की हृदय गति रुकने से दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 67 साल थी और उन्हें लंबे समय से दिल की बिमारी थी. उन्होंने निधन से कुछ घंटों पहले ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनुच्छेद 370 के फ़ैसले पर बधाई दी थी.
प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji – Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वो अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थीं. लोग इस ट्वीट को उनकी अंतिम इच्छा की तरह देख रहे हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया गया है और अब तक इसे 70 हज़ार से ज़्यादा बार री-ट्वीट किया गया है.
इस ट्वीट के जवाब में लोगों ने सुषमा स्वराज के लिए भावभीनी संदेश भी लिखे हैं.
आपके ये आखिरी शब्द भी बता गए कि आपको देश की कितनी फिकर थी। सुषमा माँ 🙏🙏🙏🙏। आपको देश नही भूलेगा। 😢
— Ibnebatuta 👟 (@ipunamchoudhary) August 6, 2019
सुषमा जी का आख़िरी ट्वीट बता रहा है शायद उन्हें अहसास हो गया था. So so sad
— Manak Gupta (@manakgupta) August 6, 2019
आज भी वो दिन नहीं भूल सकता जब UN में शेरनी की तरह दहाडा था आपने मातृभाषा हिन्दी में 😢 ओम शांति 🙏
— IRONY MAN (@karanku100) August 6, 2019
She was a different type of politician in Indian politics, She was the iron lady of the nation, It’s a huge loss, Nation weeps today. Rest in peace ma’am 🙏💔#SushmaSawraj #sushmaswarajRIP pic.twitter.com/IRSiOlNtmr
— Yogendra Singh Rathore (@Yogendr56058925) August 7, 2019
नेक दिल वाले लोगों को शायद आभास होने लगता है 😭😭😭
— बेबाक़ आवाज़ ( Parody ) (@BebakAawaj) August 6, 2019
A strong woman who worked tirelessly without ever making her illness an excuse – you will be forever missed hugely! Salute to your fighting spirit till the end! Adieu #SushmaSwaraj Ma’am. May your soul attain Sadgati. Aum Shanti🙏🙏🙏
— 🇮🇳 Moshka 🇮🇳 (@MoshkaNazar) August 6, 2019
सुषमा जी, हम सब आपको हिंदुस्तान का अगला राष्ट्रपति देखना चाहते थे, आप ऐसे हम सबको छोड़कर नही जा सकते 😢💐 ओम शांति 🙏
— Vishal 🇮🇳 (@vsurywanshi87) August 6, 2019
सुषमा स्वराज को साथी और विपक्ष के नेताओं ने ट्वीट कर श्रद्धांजली दी और एक जननेता के तौर उनकी तारीफ़ की.
श्रीमती सुषमा स्वराज के निधन से बहुत दुःख हुआ है। देश ने अपनी एक अत्यंत प्रिय बेटी खोई है। सुषमा जी सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं। लोगों की सहायता के लिए वे हमेशा तत्पर रहती थीं। उनकी सेवाओं के लिए सभी भारतीय उन्हें सदैव याद रखेंगे—राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 6, 2019
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता व संसदीय बोर्ड की सदस्य श्रीमती सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन से मन अत्यंत दुखी है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 6, 2019
उन्होंने एक प्रखर वक्ता, एक आदर्श कार्यकर्ता, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि व एक कर्मठ मंत्री जैसे विभिन्न रूपों में भारतीय राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
India has lost a great leader. Sushma ji was a very warm and remarkable person. May her soul rest in peace.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 7, 2019
I’m shocked to hear about the demise of Sushma Swaraj Ji, an extraordinary political leader, a gifted orator & an exceptional Parliamentarian, with friendships across party lines.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
My condolences to her family in this hour of grief.
May her soul rest in peace.
Om Shanti 🙏
दुखद! श्रीमती सुषमा स्वराज जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिजनों को शक्ति दे। कुशल नेतृत्व एवं उत्कर्ष कार्यकुशलता के लिए सुषमा जी हमेशा स्मरणीय रहेंगी।शत् शत् नमन। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 6, 2019