ये सच है कि इस वक़्त देश सामाजिक तौर पर एक नाज़ुक दौर से गुज़र रहा है. गाहे-बगाहे सांप्रदायिक घटनाएं सामने आ ही जाती हैं. पश्चिम बंगाल में हनुमान जयंती के दिन भक्तों के झुंड पर पुलिस ने बुरी तरह से लाठी चार्ज कर दिया.

ये घटना बीरभूम ज़िले के सूरी की है, जहां हिन्दू जागरण मंच के अनुयायी और BJP के लोग हनुमान जयंती के दिन जुलूस निकाल रहे थे. बिना वजह इन लोगों पर लाठियां भांजने पर पुलिस का कहना है कि ये झुंड बिना परमिशन के जुलूस निकाल रहा था. जबकि इनका मार्च शांतिपूर्ण था.

इस घटना के बाद से ही कई लोगों ने पश्चिम बंगाल की CM, ममता बनर्जी को धर्म-विरोधी बताते हुए मामले पर गृह मंत्रालय से गुहार लगाई है. बंगाल की बीजेपी इकाई के सेक्रेटरी, शायन्तन बासु इस मामले को ह्यूमन राइट्स के पास ले जाने की बात कही है.

इस घटना के बाद ही बीजेपी के नेता ने विवादित बयान देते हुए ममता बनर्जी का सर काटने वाले को ईनाम देने की बात कह दी.

किसी हिंसा के बढ़ने से पहले ही राज्य सरकार ने इस एरिया में धरा 144 लगा दी है.

देश में कम्युनल टेंशन दूर होने के बजाय और बढ़ रही हैं.