योगी आदित्यनाथ ने अपनी मंशाएं साफ़ करते हुए कुछ हफ़्तों पहले इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फ़ैज़ाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया.

उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का जो चलन शुरू हुआ है, वो फ़िल्हाल तो रुकने वाला नहीं है.

Pinterest

इसी सब के बीच, बीजेपी विधायक, जगन प्रसाद गर्ग ने अपनी मांग रखी है. विधायक जी का कहना है कि आगरा का नाम बदलकर ‘अग्रवन’ या ‘अग्रवाल’ करना चाहिए.

NDTV के अनुसार एक प्रेस वार्ता में जगन ने कहा,

आगरा का कोई अर्थ नहीं है. आप चेक कर के देख लीजिए आगरा का कोई भी औचित्य नहीं मिलेगा. पहले यहां जंगल हुआ करते थे और अग्रवाल समुदाय के लोग यहां रहते थे. इसीलिए इस जगह का नाम ‘अग्रवन’ या ‘अग्रवाल’ होना चाहिए.
News X

जगन आगरा नॉर्थ के विधायक हैं.

ज़िलाओं के नाम बदलने की मांग में सरधाना के विधायक संगीत सोम ने मुज़फ़्फ़रनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर करने की मांग की है. संगीत सोम का ये भी कहना है कि ये उनकी नहीं जनता की मांग है.

ANI से बातचीत में संगीत सोम ने कहा,

बीजेपी भारतीय संस्कृति को वापस लाने की कोशिश कर रही है जिसे मुसलमानों ने ज़बरदस्ती बदला था. बीजेपी सिर्फ़ भारतीय संस्कृति के संरक्षण का ही काम कर रही है.

संगीत सोम ने ये भी कहा कि कई शहरों के नाम बदलने अभी बाकी है.

नाम का ही ज़माना है, काम तो शायद कोई देखता नहीं.

Feature Image Source: Deskgram