बीते शनिवार को दिल्ली तीस हज़ारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर हुई पुलिस और वक़ील के बीच हुई मामूली कहा-सुनी अब बहुत बड़ा रूप ले चुकी है.


सोमवार को साकेत कोर्ट के बाहर पुलिसवाले को वक़ील द्वारा पीटे जाने का भी वीडियो सामने आया.  

मंगलवार को पुलिसवालों ने दिल्ली के आईटीओ स्थित पुलिस हेडक्वाटर में विरोध प्रदर्शन किया.


वर्दी में पुलिसवाले पैम्पलेट्स और काली पट्टियां बांधे नज़र आए.  

India Today

रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली पुलिस कमीश्नर अमुल्य पटनायक ने पुलिसवालों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की. जिसके जवाब में पुलिसवालों ने नारा लगाया, ‘पुलिस कमीश्नर कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो.’


रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस कमीश्नर ने पूरे मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है.  

इस पूरे वाक्ये पर #LawyersVsDelhiPolice के साथ ट्विटर पर लोग बहुत कुछ लिख रहे हैं. कुछ लोग अमित शाह को घेर रहे हैं तो कुछ लोग Memes डाल रहे हैं.