‘किसान आंदोलन’ से जुड़े एक ट्वीट को लेकर फ़जीहत झेलने के बाद अब कंगना रनौत की एक और मुसीबत बढ़ गई है.
दरअसल, कंगना ने हाल ही में कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ ‘किसान आंदोलन’ को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक आंदोलकारी बुज़ुर्ग महिला को शाहीनबाग वाली ‘दादी’ बिलकिस बानो बताया था. पंजाब के एक वक़ील ने कंगना को लीगल नोटिस जारी कर ट्वीट के लिए माफ़ी की मांग की है.
Punjab: Zirakpur lawyer sends legal notice to actor Kangana Ranaut demanding an apology over her tweet identifying an old woman at the farmers’ protests as ‘Bilkis Dadi’.
— ANI (@ANI) December 2, 2020
‘Bilkis Dadi’ was a prominent protester at the Shaheen Bagh anti-CAA demonstrations in Delhi last winter. pic.twitter.com/RJNVPl8Buh
बता दें कि कंगना रनौत ने जिस बुज़ुर्ग महिला की तस्वीर शेयर कर उन्हें शाहीन बाग़ वाली ‘दादी’ बताया था वो पंजाब की रहने वालीं महिंद्र कौर हैं. तस्वीर फेक पाए जाने पर कंगना ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
कंगना ने जो बोला उस पर लानत है
80 वर्षीय महिंद्र कौर का कहना है कि वो खेती का काम करती है. कंगना को क्या पता खेती क्या होती है. कंगना कमली (पागल) है. उसने जो भी बोला है उस पर लानत है. कंगना को क्या पता कि खेती क्या होती है और किसान की कमाई क्या होती है. खेती से पैसा कमाना बहुत कठिन है. धूप और छांव सह कर हाथों की मेहनत से कमाई के साथ पैसा बनता है. कंगना जो मेरे उपर तोहमत लगा रही है वो ग़लत है.
कंगना ने किया था ये ट्वीट
कंगना ने लिखा था, मोदी जी कितना समझाएंगे, कितनी बार समझाएंगे? शाहीन बाग में खून की नदियां बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंगे किए देश में आतंक फैलाया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पे खूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की.
मोदी जी कितना समझाएँगे,कितनी बार समझाएँगे?शाहीन बाग में ख़ून की नदियाँ बहाने वाले भी ख़ूब समझते थे की उनकी नागरिकता कोई नहीं छीन रहा, लेकिन फिर भी उन्होंने दंग्गे किए देश में आतंक फैलाया और अंतरष्ट्रिया स्तर पे ख़ूब पुरस्कार भी जीते, इस देश को ज़रूरत है धर्म और नैतिक मूल्यों की.. https://t.co/nJpqo57lfU
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 30, 2020
कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा था, ‘हाहाहा…ये वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैगज़ीन में भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था. ये तो 100 रुपये में अवेलेबल हैं. पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है. हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठा सके.
मुम्बई नगर निगम ने एक चबूतरा तोड़ा था तो दुनिया सिर पे उठाये घूमती थी। किसान की माँ ज़मीन दांव पर लगी है और बात करती है समझाने की। किसान के हक़ नहीं बोल सकती तो उसके ख़िलाफ़ तो मत बोलो @KanganaTeam ।
— Jassi (@JJassiOfficial) December 1, 2020
चापलूसी और बेशर्मी की भी कोई हद होती है। #FarmersAbovePolitics #Farmers https://t.co/QJRTBK28cH
कंगना के इस ट्वीट को लेकर लोग पिछले कई दिनों से उनसे खासा नाराज़ नजर आ रहे हैं. इसे लेकर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ, जस्सी और हिमांशी खुराना ने कंगना को ख़ूब खरी खोटी सुनाई है.