बातें कितनी भी चांद-तारों की कर लो, समाज की सोच हमेशा घिनौनी ही रहेगी. समलैंगिकता को लेकर दुनियाभर में जागरूकता लाई जा रही है, तो वहीं लंदन में एक Lesbian Couple के साथ मारपीट का घिनौना वाकया सामने आया है.

BBC की रिपोर्ट्स के अनुसार, ये हमला 30 मई की रात को लंदन के कैमडेन टाउन में हुआ था. जब 28 वर्षीय Melania Geymonat अपनी फ़्रेंड क्रिस के साथ बस में सफ़र कर रही थी.
इस घटना की पूरी जानकारी पीड़िता 28 वर्षीय Melania Geymonat ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए दी. उनके पोस्ट के अनुसार,
Melania Geymonat अपनी गर्लफ़्रेंड क्रिस के साथ लंदन नाइट बस में बैठी थीं. उसी दौरान कुछ लड़कों का एक समूह बस में चढ़ा जब उन्हें मालूम चला कि दोनों लड़कियां Lesbian Couple हैं, तो वे उनके साथ बदसलूकी करने लगे. इसके बाद उन्होंने अपने मनोरंजन के लिए उन्हें एक-दूसरे को Kiss करने के लिए कहा, तो इन महिलाओं ने उनका विरोध किया, जिसके बाद युवकों ने इनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उन्हें चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

आपको बता दें, इस हमले की पीड़िता Melania Geymonat के फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल के अनुसार, वो नासा (NASA) में एस्ट्रोनॉट हैं. लंदन मेयर सादिक ख़ान ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.
This was a disgusting, misogynistic attack. Hate crimes against the LGBT+ community will not be tolerated in London.
— Sadiq Khan (@SadiqKhan) June 7, 2019
The @metpoliceuk are investigating and appealing for witnesses. If you have any information – call 101. https://t.co/4zSqxyE6IP
रिपोर्ट्स की मानें, तो घटना के आरोपी चार लड़कों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, इनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है.