बीते 27 जून को एक 50 वर्षीय व्यक्ति दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने की तैयारी कर रहा था, पर उसकी हरकतों ने उसे हवालात पहुंचा दिया. ये व्यक्ति 27 तारीख को देर रात 2 बजे दिल्ली हवाई अड्डे की हेल्प डेस्क पर खड़ा था. रात का वक़्त था और इसका ठरकपन चरम पर. वो पास में खड़ी एक महिला से अश्लील बातें और गंदे इशारे करने लगा. इस अधेड़ उम्र के व्यक्ति को अंदाज़ा नहीं था कि जिसे वो छेड़ रहा है, वो असलियत में CISF कॉन्स्टेबल है.

पंजाब की रहने वाली ये CISF कॉन्स्टेबल सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रही थी. उसका काम संदिग्ध लोगों पर नज़र रखना था. ये व्यक्ति Kuwait Airways की फ़्लाइट से न्यूयॉर्क जा रहा था. पहले तो ये महिला के पास बिंदास हो कर गया और बात करने लगा फ़िर अश्लील बातें और इशारे करने लगा. इस घटना के बाद CISF कॉन्स्टेबल ने अपने सीनियर को ये बात बताई और उसे IPC धारा 509 के तहत गिरफ़्तार कर लिया गया. इस घटना की CCTV फ़ुटेज पुलिस के पास मौजूद है, जांच में पता लगा कि व्यक्ति ने शराब पी हुई थी. मामले की जांच अभी चालू है.