लेफ़्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवणे होंगे देश के अगले सेना प्रमुख. सेना प्रमुख बिपिन रावत इस महीने के आख़िर में सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
रावत के बाद तत्कालीन उप सेना प्रमुख नरवणे कार्यभार संभालेंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार, लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे ने बीते सितंबर उप सेना प्रमुख के रूप में चार्ज लिया था. लेफ़्टिनेंट जनरल नवरणे ने भारतीय सेना के इस्टर्न कमांड संभाला था.
7वीं सिख लाइट इन्फ़ैंट्री बटालियन में जून 1980 में लेफ़्टिनेंट जनरल नवरणे का कमीशन हुआ था.
4 दशक लंबे करियर में लेफ़्टिनेंट जनरल नवरणे ने उत्तर पूर्व, जम्मू कश्मीर में अपनी सेवायें दी हैं. वे इंडियन पीस कीपिंग फ़ोर्स में थे और ओपरेशन पवन के दौरान श्रीलंका में भी थे.
लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे को जम्मू कश्मीर में शौर्य दिखाने के लिए सेवा मेडल, नागालैंड में बतौर इंस्पेक्टर जनरल असम रायफ़ल्स (नॉर्थ) सेवाएं देने के लिए विशष्ट सेवा मेडल और स्ट्राइक कॉर्प्स में सेवाएं देने के लिए ‘अति विशिष्ट सेवा मेडल’ से नवाज़ा गया है.
आर्मी ट्रेनिंग कमांड में बतौर जनरल ऑफ़िसर कमांडिंग के रूप में सेवाएं देने के लिए उन्हें ‘परम विशष्ट सेवा मेडल’ से नवाज़ा गया है.
लेफ़्टिनेंट जनरल नरवणे की पहचान काफ़ी सतर्क और सख़्त अधिकारी के रूप में है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़