हमारी हमेशा ये कोशिश रहनी चाहिए कि उम्र के हर पड़ाव में हम फ़िट और तंदरुस्त रहें. अक्सर लोग ढलती उम्र के साथ फ़िटनेस पर ध्यान देना कम कर देते हैं. उन्हें लगता है ये नवयुवकों के चोचले हैं. ऐसी सोच रखने वाले लोगों को लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के कारनामे के बारे में जानना चाहिए. 

Twitter

56 वर्ष की उम्र में अनिल पुरी ने 1,200 किलोमीटर साइकिल चला कर फ्रांस के सबसे पुराने साइक्लिंग इवेंट Paris-Brest-Paris सर्किट को पूरा किया. 

भारतीय थल सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को साझा किया और उन्हें बधाई दी. लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल पुरी सेवा में रहते हुए इस कारनामे को करने वाले पहले जनरल बने. 1,200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के लिए उन्होंने बिना रुके 90 घंटे तक साइकिल चलाई. 

90 घंटे यानी की लगभग चार दिन. 19 अगस्त से शुरू हुई ये यात्रा 23 अगस्त तक चली. सबसे बड़ी बात यह है कि अनिल पुरी ने 56 बरस के होने के बावजूद ऐसा किया है. सोशल मीडिया पर चारों ओर से उन्हें तारीफ़ मिल रही है.