हमारी हमेशा ये कोशिश रहनी चाहिए कि उम्र के हर पड़ाव में हम फ़िट और तंदरुस्त रहें. अक्सर लोग ढलती उम्र के साथ फ़िटनेस पर ध्यान देना कम कर देते हैं. उन्हें लगता है ये नवयुवकों के चोचले हैं. ऐसी सोच रखने वाले लोगों को लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के कारनामे के बारे में जानना चाहिए.
56 वर्ष की उम्र में अनिल पुरी ने 1,200 किलोमीटर साइकिल चला कर फ्रांस के सबसे पुराने साइक्लिंग इवेंट Paris-Brest-Paris सर्किट को पूरा किया.
#Congratulations Lieutenant General Anil Puri to become first serving general #IndianArmy to complete France’s oldest cycling event, 1,200-km Paris-Brest-Paris circuit. The 56 years old officer completed the circuit on 23 August 19 by cycling non-stop for 90 hours, without sleep. pic.twitter.com/qPyDlWrdYN
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) August 25, 2019
भारतीय थल सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस जानकारी को साझा किया और उन्हें बधाई दी. लेफ़्टिनेंट जनरल अनिल पुरी सेवा में रहते हुए इस कारनामे को करने वाले पहले जनरल बने. 1,200 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के लिए उन्होंने बिना रुके 90 घंटे तक साइकिल चलाई.
90 घंटे यानी की लगभग चार दिन. 19 अगस्त से शुरू हुई ये यात्रा 23 अगस्त तक चली. सबसे बड़ी बात यह है कि अनिल पुरी ने 56 बरस के होने के बावजूद ऐसा किया है. सोशल मीडिया पर चारों ओर से उन्हें तारीफ़ मिल रही है.