2 दिसंबर को नौसेना में बतौर लेफ़्टिनेंट जुड़ेंगी शिवानी स्वरूप. वो भारतीय नौसेना की पहली महिला लेफ़्टिनेंट हैं.


रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 4 दिसंबर को नौसेना दिवस है और इससे 2 दिन पहले शिवांगी कोची में Naval Operations जॉइन करेंगी.  

Your Story

PTI से बातचीत में नौसेना के सूत्र ने बताया, ‘शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होगीं. वो बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से हैं और उन्होंने डीएवी मुज़फ़्फ़रपुर से पढ़ाई की है.’


शिवांगी ने इंडियन नेवल अकेडमी, एज़ीमाला से ट्रेनिंग ली और पिछले साल जून में Vice Admiral ए.के.चावला द्वारा उन्हें कमीशन्ड किया गया. 

भारतीय नौसेना में पहले से ही महिला एयर ट्रैफ़िक कन्ट्रोलर ऑफ़िसर हैं जो कम्युनेकशन और हथियार हैंडल करते हैं. शिवांगी पहली महिला हैं जिन्हें कॉकपिट में एन्ट्री मिली.  

Live Hindustan

शिवांगी Dornier Surveillance Aircraft उड़ाएंगी. ये एक इंडिजीनियस Multi-role Dornier 228 Aircraft हैं, जिसे Hindustan Aeronautics Limited (HAL) द्वारा बनाया गया है. इस एयरक्राफ़्ट में Advanced Surveillance Radar, Electronic Sensors और Networking Features हैं जो हिन्द महासागर में Maritime Dominance बनाए रखने में मदद करते हैं.


इसी साल मई में भावन कंठ, फ़ाइटर मिग-21 उड़ाने वाली पहली महिला बनीं.