बिहार में आंधी तूफ़ान और बारिश के दौरान बिजली गिरने (वज्रपात) से अब तक 92 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि यूपी में भी अब तक 24 लोग वज्रपात से गंवा जान चुके हैं. बिहार में अब वज्रपात से मरने वालों की संख्या, कोरोना से मरने वालों की संख्या से कहीं अधिक हो गयी है.
The death toll due to thunderstorm and lightning in Bihar rises to 92: State Disaster Department
— ANI (@ANI) June 26, 2020
बता दें कि गुरुवार से लेकर आज अभी तक बिहार के 23 ज़िलों में 92 से अधिक लोग वज्रपात के शिकार हो चुके हैं. अकेले गोपालगंज में 13 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान बुरी तरह से कई लोग झुलस भी गए हैं, जिनका फ़िलहाल अस्पतालों इलाज चल रहा है. वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. इस दौरान खासकर उत्तरी बिहार के अधिकांश ज़िलों में भारी बारिश की संभावना है.

बिहार की राजधानी पटना, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण, कटिहार, अररिया, शिवहर, शेखपुरा, गया, सिवान, समस्तीपुर, भागलपुर, नवादा, लखीसराय, हाजीपुर, बेगूसराय में कल से ही कहीं मूसलाधार बारिश, तो रूक-रूककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 18 ज़िलों को ख़ास तौर पर एहतियात बरतने की सलाह दी है.

यूपी में भी 24 की मौत-

पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना-
बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला। राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं। इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे में मारे गए लोगों को लेकर भी गहरा दुख जताया है. राज्य सरकार की तरफ़ से मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है.