UIDAI द्वारा जारी किए गये UID नंबर यानि कि आधार को आईटीआर फ़ाइल करने, पैन कार्ड के लिए ऐप्लाई करने के लिए भी अनिवार्य घोषित किया गया था. इसी कड़ी में अब घोषणा की गई है कि फ़रवरी 2018 तक, जो सिम कार्ड आधार कार्ड से लिंक किये जाएंगे उन्हें ही वैध माना जाएगा. जो सिम कार्ड लिंक नहीं हो पाएंगे, उन्हें अवैध घोषित कर दिया जाएगा.

Zee News

इससे पहले टेलिकॉम कंपनियों को भी इससे जुड़े निर्देश दे दिये गये थे. बहुत से टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने इससे जुड़े Message अपने कस्टमर्स को भेजना भी शुरू कर दिए हैं.

आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के तरीके-

अगर आप पहली बार मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर रहे हैं, तो Verification ऑफ़लाइन होगा. आप इन स्टेप्स को Follow करके आसानी से अपना सिम कार्ड लिंक कर सकते हैं-

1. आधार सेंटर पर जाकर आधार अपडेट फॉर्म/करेक्शन फॉर्म लें या फिर UIDAI के वेबसाइट से इसे डाउनलोड करें.

2. फॉर्म भर के आधार सेंटर में जमा कर दें.

3. इसके साथ आपको आधार कार्ड की फ़ोटोकॉपी और एक Identity Proof(ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि) जमा करने होंगे.

4. इसके बाद आपके Biometric का Verification किया जाएगा.

5. इस जानकारी को आपके पुराने रिकॉर्डेड Biometric से मैच करके देखा जाएगा.

Trak

अगर आप आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को Follow करें-

1. e-KYC Process से ही ऐसा किया जाएगा. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर होना चाहिए.

2. UIDAI वेबसाइट पर जाएं और ‘Aadhar Update’ Tab पर क्लिक करें, इससे आप आधार सेल्फ़-सर्विस पेज पर पहुंच जाएंगे.

3. आपके मौजूदा नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा.

4. Update Mobile Number ऑपशन पर क्लिक कर के आप अपना नया नंबर दर्ज कर सकते हैं.

Airtel

Idea Cellular के अनुसार, अगर आपने सिम कार्ड ख़रीदते वक़्त Biometric जानकारियां दी थी, तो आपको अपने सिम कार्ड को लिंक नहीं करना पड़ेगा. लेकिन अगर आपने ऐसा नहीं किया था तो आपको अपने नज़दीकी Telecom Store पर जाकर e-KYC Process को पूरा करना होगा. e-KYC एक ऑनलाइन तरीका है, जिससे आप अपनी सारी जानकारी कंपनी को देते हैं.

आप इसके अतिरिक्त जानकारी के लिए अपने टेलिकॉम कंपनी के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं या उनके वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Source: NDTV