महामारी और लॉकडाउन के चलते जहां इंसान परेशान है वहीं, जंगली जानवरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे उनकी लॉटरी लग गई है.

पिछले दिनों मोर से लेकर हाथी तक सड़कों पर मस्त चहलकदमी करते देखे गए थे. अब इस लिस्ट में शेर भी जुड़ गए हैं. इंसान आइसोलेश में घर के अंदर हैं तो शेर सुकून से बाहर लेटे हुए हैं. 

जी हां, हाल ही में South Africa के Kruger National Park की खाली सड़क पर शेर आराम फ़रमाते नज़र आए हैं. 

asiavillenews

कुछ युवा शावकों सहित कम से कम आठ शेरों को Kruger National Park में Orpen Rest Camp के बाहर आराम करते और दोपहर की झपकी का आनंद लेते देखा गया. 

इस वायरल फ़ोटो को नेशनल पार्क के रेंजर Richard Sowry ने बुधवार को पेट्रोलिंग के दौरान लिया था. 

theguardian

नेशनल पार्क की तरफ़ से एक ट्विटर पोस्ट में बताया गया कि ये बड़ा ही असामान्य दृश्य है क्योंकि शेर उन इलाक़ों में नहीं घूमते हैं, जो इंसानों के लिए खुले रहते हैं. लेकिन अब इंसानों का हस्तक्षेप नहीं होने के कारण ये शेर आज़ादी का पूरा मज़ा ले रहे हैं. 

Richard Sowry ने BBC को एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘शेर आमतौर पर झाड़ियों में होते हैं, लेकिन वो बहुत चालाक होते हैं और अब वो हमारे बिना पार्क की आज़ादी का मज़ा ले रहे हैं.’ 

सोशल मीडिया पर इन शेरों की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग कुछ यूं रिएक्ट कर रहे हैं.