आज से पूरे देश में लॉकडाउन 3.0 लागू हो गया है. इसी के साथ ही लोगों को कुछ छूट भी दी गई है. इनमें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें खोलने की भी छूट दी गई है. देश के कई राज्यों ने कुछ अनिवार्य शर्तों के साथ इन्हें खोलने की अनुमति दी थी. इसमें राजधानी दिल्ली भी शामिल है.

आज सुबह जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं तो वहां पर ख़रीदने वालों की ज़बरदस्त भीड़ देखने मिली. कई जगह पर सड़कों पर कस्टर्मस की लंबी कतारें भी देखने को मिली. इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर #LiquorShops भी ट्रेंड करने लगा.

indiatvnews

इस हैशटैग के ज़रिये लोग तरह-तरह के जोक्स और मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए:

वहीं दूसरी तरफ ख़बर आई है कि दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक शराब कि दुकान पर भीड़ के बेकाबू हो जाने के बाद दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. दरअसल सरकार ने शराब की दुकानें खोलते हुए सख्त हिदायत दी थी कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख़्याल रखा जाए और एक बार में 5 से अधिक आदमी दुकान पर न खड़े हों.

मगर शराब की दुकानें खुलते ही इन सारे नियमों की धज्जियां उड़ाने से लोग बाज नहीं आए और मजबूरन दिल्ली की कई वाइन शॉप्स को बंद करना पड़ा. 
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.