उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 200 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. इस हिंसा में 20 से अधिक लोग गुमशुदा बताए जा रहे हैं. अस्पताल में भर्ती सैकड़ों घायल अब भी ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.
हालांकि, बीते बुधवार से हिंसा की आग थोड़ा शांत हो गई है, लेकिन लोगों के बीच अब भी डर का माहौल बना हुआ है.
दिल्ली हेल्थ डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक़, दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या 34 के क़रीब पहुंच चुकी है. इस हिंसा में मारे गए 25 लोगों के नाम, उम्र और पते की जानकारी यहां मौजूद है-
ये रही हिंसा में मारे गए 25 लोगों की लिस्ट-
1- दीपक (34 वर्षीय) – मंडोली
These are just the known cases put out by hospitals. The number of dead is sure to grow as more information comes in.
— Srivatsa (@srivatsayb) February 27, 2020
We must remember and help these families in whatever way we can. pic.twitter.com/bIu6UiX9y8
जानकारी दे दें कि इनमें से 10 लोगों की मौत गोली लगने से, 4 लोगों की मौत जलने से, जबकि 6 लोगों की मौत पीट पीटकर मारने से हुई है.