कुछ दिनों पहले एक ज़ख़्मी हाथी का वायरल वीडियो आया. पश्चिम बंगाल में हाथी और ट्रेन की टक्कर से हाथी ज़ख़्मी हो गया था और लोको पायलट को भी चोटें आई थीं. घंटों संघर्ष करने के बाद हाथी की मौत हो गई. इंटरनेट पर लोगों ने लोको पायलट पर सवाल करने शुरू कर दिए.


पर अभी कुछ ऐसा हुआ कि इंटरनेट एक लोको पायलट की तारीफ़ करने पर मजबूर हो गया.  

नॉर्थ फ़्रन्टियर रेलवे के आलिपुरद्वा डिवीज़न ने वीडियो ट्वीट करके लिखा कि एक हाथी ट्रैक्स क्रॉस कर रहा था और लोको पायलट ने एमरजेंसी ब्रेक लगाकर हाथी की जान बचाई. 

लोगों की प्रतिक्रिया: