भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने गांधीनगर की सीट पर बढ़त बना ली है. वो गांधीनगर सीट पर चौथे राउंड के बाद अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस विधायक सीजे चावड़ा से वोटों की भारी संख्या से आगे हैं. गुजरात की सभी 26 सीट पर भाजपा ने बढ़त बना रखी है.
अभी तक के आंकड़ों में अमित शाह के पाले में वोटों की संख्या 4 लाख 83 हज़ार 455 है. देखा जाए, तो अमित शाह इस वक़्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आगे चल रहे हैं. फ़िलहाल प्रधानमंत्री के वोटों की संख्या 2 लाख 63 हज़ार 583 है.
अन्य राज्य हरियाणा, अमेठी, पुरी और उत्तराखंड में भाजपा अधिकतर सीटों पर आगे है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार बीजेपी सीटों के मामले में 300 का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी. इन रुझानों को देखते हुए ये कहना ग़लत नहीं होगा कि इस बार बीजेपी 2014 का खुद का रिकॉर्ड तोड़ कर एक बार फिर सरकार बनाने वाली है.
वोटों की गिनती में आने वाले बदलाव जानने के लिए इस पर क्लिक करें.