दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक मार्किट का हुलिया जल्द ही पूरी तरह से बदलने जा रहा है. पिछले 2 साल से इस पर काम ज़ोरों से चल रहा है. भीड़-भाड़ वाली चांदनी चौक मार्किट में अब ग्राहकों को पुरानी दुकानों के साथ ही एक आलीशान मॉल भी मिलने जा रहा है. ये मॉल साल 2023 तक बनकर तैयार हो जायेगा. ये आधे से अधिक बन चुका है.  

timesofindia

इसके साथ ही चांदनी चौक की संकरी सड़क भी चौड़ी होने जा रही है. सड़क का काम भी तेज़ी से पूरा किया जा रहा है. कई जगहों पर तो सड़क बनकर तैयार भी हो चुकी है. इस सड़क की ख़ास बात ये है कि अब यहां पर दो और चार पहिया वाहन पूरी तरह से बैन होंगे. इसका मतलब अब चांदनी चौक मार्किट में लोग बेपरवाह होकर शॉपिंग कर सकते हैं.  

twitter

ये है नया चांदनी चौक  

indianexpress

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली सरकार के चांदनी चौक पुनर्विकास के इस वीडियो को सीआरपीएफ के महानिरीक्षक श्री एमएस भाटिया द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. क्या परिवर्तन है! इस पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि दिल्ली का चांदनी चौक अब ऐसा दिखता है… केवल पैदल चलने वालों के लिए ही देखिए कितनी चौड़ी सड़क बनाई गई है!! 

भीड़-भाड़ वाले चांदनी चौक मार्किट का ये दृश्य सोशल मीडिया पर देख लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं-