आज वैलेन्टाइन डे है. इस मौके पर प्रेमी-प्रेमिकाएं एक-दूसरे को इम्प्रेस करने के लिए गिफ़्ट देते हैं. सुनने में आया था कि मुंबई के एक आशिक़ ने अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए एक अनोखा करतब दिखाने की सोची. उसने अपनी गाड़ी को 2000 रुपये के नए नोटों से सजा दिया. गाड़ी देखते ही पुलिस ने लड़के से पूछताछ की. बाद में उसे गिरफ़्तार भी कर लिया. लेकिन ये असल कहानी थी ही नहीं, ये तो Zoomcar App का Valentine’s Day प्रमोशन था!

लोग सोचने लगे कि नोटबंदी के समय में जहां लोगों को अभी भी कैश की दिक्कत हो रही है, वहीं मुंबई के इस आशिक़ ने 2000 के नए नोटों से पूरी गाड़ी सजा दी. जबकि ऐसा सोचना और करना अविश्वसनीय है!
ख़ैर अब असलियत सामने आ गई है.

इसीलिए कहते हैं जनाब, Social Media पर मज़े लीजिये, ज़्यादा सोचिए मत.

Happy Valentine’s Day!