पर्यावरण की तरफ़ अच्छी पहल करते हुए लखनऊ में LDA ने शनिवार को प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल करते हुए सड़क बनानी शुरू की. ये सड़क गोमती नगर विस्तार सेक्टर 7 में पुलिस ऑफ़िस के पास से बनाई जा रही है.
LDA उपाध्यक्ष प्रभु एन सिंह ने बताया,
1 किमी तक सड़क के निर्माण में तारकोल के साथ साढ़े सात लाख प्लास्टिक वेस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसका वज़न क़रीब एक टन है. इससे पर्यावरण के लिए बड़ा ख़तरा बन चुकी पॉलीथिन का निस्तारण होगा.
वहीं, LDA के मुख्य अभियंता इंदुशेखर सिंह ने ANI को बताया,
हमने शुरुआत कर दी है. बसंतकुंज, मोहान रोड, प्रधानमंत्री आवास जैसे प्रोजेक्ट्स में प्लास्टिक कचरे से सड़कें बनाई जाएंगी. World Environment Day पर इस बात की घोषणा की गई थी. प्लास्टिक का उपयोग कर बनीं सड़कों में बारिश के समय गड्ढे भी नहीं होंगे. इससे सड़क की उम्र क़रीब 40 से 50 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी.
इसके अलावा, PWD के उपमुख्यमंत्री और विभाग के मुखिया केशव मौर्य भी सड़कों के निर्माण के लिए प्लास्टिक कचरे के उपयोग का आदेश दे चुके हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़