महिलाओं की असुरक्षा दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है. दिल्ली की निर्भया हो या हैदराबाद में हाल ही में रेप के बाद जलाई गई प्रियंका रेड्डी इस असुरक्षा का उदाहरण हैं. हालांकि, इन सबसे अनजान हमारी सरकार और प्रशासन आंखें मूंधे लेटा हुआ है. मगर लुधियाना की पुलिस शायद इस घटना के बाद जाग गई है. इन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखी पहल करते हुए नि:शुल्क सवारी योजना शुरू की है.
इसके तहत अगर महिलाएं देर रात अकेले कहीं जा रही हैं और उन्हें कोई साधन नहीं मिल रहा है, तो ऐसी स्थिति में वो पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर कैब के लिए बुला सकती हैं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस योजना का बारे में बताया,
ये सुविधा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए नि:शुल्क दी जाएगी. ज़रूरतमंद महिलाओं को नज़दीकी PCR या थाना प्रभारी की गाड़ी से उनके स्थान तक पहुंचाया जाएगा.
इसके अलावा पुलिस आयुक्त राकेश अग्रवाल ने कहा,
हमने लुधियाना में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाएं शुरू की हैं. महिलाएं हेल्प के लिए इन दो हेल्पलाइन नंबर 1091 और 7837015555 पर कॉल कर सकती हैं. ये नंबर चौबीस घंटे चालू हैं.
News से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.