अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली एक लड़की ने एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वो है दुनिया की सबसे लंबी टांग वाली टीनेज़र होने का. इनका नाम Maci Currin और वो इसी के साथ ही दुनिया की सबसे लंबी टांग वाली महिला भी बन गई हैं.
Maci की हाइट 6 फ़ीट 10 इंच है. Guinness World Records में उनका नाम दर्ज हो गया है. उनका दाहिना पैर 134.3 सेंटीमीटर और बायां पैर 135.3 सेंटीमीटर लंबा है. वो अपने परिवार में सबसे लंबी हैं. इनसे पहले ये रिकॉर्ड रूस की Ekaterina Lisina के नाम था. उनकी हाइट 6 फ़ीट 8 इंच थी.
Maci को अपने इस रिकॉर्ड पर गर्व है. उनकी हाइट में टांगों का योगदान 60 प्रतिशत है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा- ‘जिन लोगों का शरीर असामान्य शारीरिक विशेषताओं वाला होता है उन्हें शर्म नहीं करनी चाहिए. खु़द को छुपाना नहीं चाहिए. ये रिकॉर्ड उन सभी महिलाओं को प्रेरित करेगा जो लंबी हैं.’
Maci को साल 2018 में एहसास हुआ था कि उनकी टांगे सबसे लंबी हैं. लंबी टांगों की वजह से लोग उन्हें देखकर अजीब सा रिएक्शन देते थे. पहले वो इससे असहज हो जाती थीं, लेकिन धीरे-धीरे वो इसकी आदि हो गई और आज उन्हें इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता. बल्कि उन्हें गर्व है कि वो सबसे लंबी टांगों वाली महिला हैं.
वैसे इसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जैसे कार में ठीक से न बैठ पाना या फिर अपने साइज़ के कपड़े न मिलना. Maci सोशल मीडिया पर भी काफ़ी फ़ेमस हैं. वो भविष्य में एक सुपरमॉडल बनना चाहती हैं.