हिन्दुस्तान में आपको दुनिया के हर तरह के अजूबे मिल जाएंगे. कुछ तो ऐसे मिलेंगे की आपको भी समझ नहीं आएगा कि हंसे आए या रोए. देश के एक मंत्री, गोपाल भार्गव ने 700 नवविवाहिताओं को शादी के तोहफ़े में क्रिकेट बैट दिए हैं. मध्य प्रदेश में आयोजित एक सामुहिक विवाह समारोह में ये ऐतिहासिक कदम उठाया गया है.

लगभग 1 फुट लंबे इन बैट पर ‘शराबियों के सुधारा हेतु भेंट’ और ‘पुलिस दखल नहीं देगी’ लिखा है.

Asianage

भार्गव जी ने नवविवाहिताओं को हिदायत दी कि पहले तो पति को समझाएं, काम न बनें तो बैट से ठोकें.

AFP से बातचीत में मंत्री जी ने कहा कि वे घरेलु हिंसा की तरफ़ सबका ध्यान खींचना चाहते थे. इसलिए ये कदम उठाया है. औरतों की तरफ़ से हमेशा शिकायतें आती हैं कि उनके पति शराब पीकर अत्याचार करते हैं और उनकी कमाई भी शराब पर उड़ा देते हैं.

Rediff

देश के बहुत से राज्यों में घरेलु हिंसा और अन्य दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शराबबंदी कर दी है.

ये तो वही बात हो गई कि एक के हाथ में हथियार देकर दूसरे को निहत्था कर दिया गया. ये कोई मज़ाक की बात नहीं है. ये सच है कि देश में बहुत सी महिलाएं घरेलु हिंसा का शिकार होती हैं. एक सच ये भी हैं कि बहुत सी पत्नियां अपने पतियों को झूठे केस में फंसाती हैं. अगर इसी बैट का इस्तेमाल किसी औरत ने किसी निर्दोष पर किया तो इसकी ज़िम्मेदारी मंत्री जी तो कभी नहीं लेंगे.  

Source: Metro