बोर्ड परीक्षाएं करीब आने के साथ ही स्टूडेंट्स पर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उन्हें पढ़ाई पर ध्यान देने और अच्छी डाइट लेने जैसी सलाहें दी जाना तो आम है, पर गुजरात का एक मंदिर बच्चों को एक चमत्कारी पेन इस्तेमाल करने की सलाह दे रहा है.

कष्टभजन मंदिर, गुजरात के पंचमहल ज़िले में है. इस मंदिर ने एक ऐसा पेन इजाद करने का दावा किया है, जिससे लिखने पर बच्चों के नंबर अच्छे आएंगे. यही नहीं, मंदिर का दावा है कि इस पेन से लिखने से बच्चों को परीक्षा से पहले तनाव भी नहीं होता. इस पेन की कीमत 1900 रुपये है.
इस पेन के पैम्फ़लेट की तस्वीर जब ट्विटर पर शेयर की गयी, तब लोगों को इस विचित्र पेन के बारे में पता चला. इस एड में लिखा है कि इसे दुष्यंत बापूजी नाम के एक हनुमान सेवक ने बनाया है और इसमें दिव्य शक्तियां हैं. इसमें ये शक्तियां हनुमान सरस्वती यज्ञ द्वारा डाली गयी हैं.
Divine intervention in board exams? Gujarat temple offers pen set to pass; full refund if student fails pic.twitter.com/OVSn1DG3S9
— Naira Connect (@nairaconnect) March 10, 2017
इसके बारे में एक और ख़ास बात ये है कि इसे हर कोई नहीं खरीद सकता. इसे खरीदने के लिए एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी देनी पड़ती है. इसे बनाने वाले इतने Confident हैं कि बच्चे के फ़ेल होने पर पैसे वापस करने की बात तक कह रहे हैं.
इस विचित्र पेन के बारे में जानने के बाद ये ही ख्याल आ रहा है कि पेन बनाने वाले पंडित जी हमारे बोर्ड के समय कहां थे!