जादूगर और जादू तो बहुत देखे होंगे, लेकिन इस ब्रिटिश जादूगर ने तो पानी के अंदर ऐसा कमाल का जादू करके दिखाया कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना डाला. ये जादूगर इंग्लैंड के हर्टफ़ोर्डशायर के Martin Rees हैं, जिन्होंने पाइनवुड स्टूडियो में गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे-2020 के दिन 3 मिनट अंडरवॉटर रहकर 20 मैजिक ट्रिक्स दिखाईं और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. Rees ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Rees ने कहा,
मैंने 2016 में GWR दिवस का हिस्सा बनकर सिंगल स्काइडाइव में कई मैजिक ट्रिक्स दिखाई थीं. मेरी तब से लेकर अबतक की यात्रा अविश्वसनीय है.
The Indian Express में छपी ख़बर के अनुसार, ऐसा पहली बार हुआ है कि पहली ही कोशिश में एक दशक का रिकॉर्ड तोड़ दिया गया है.
आपको बता दें, ये Rees का पांचवां गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पहला 1 मिनट में सबसे ज़्यादा 18 कार्ड पहचानने का, दूसरा सिंगल स्काइडाइव में 11 मैजिक ट्रिक्स करने का, तीसरा आंखों में पट्टी बांधकर सबसे ज़्यादा 24 मैजिक ट्रिक्स करने का, चौथा एक वाइंड सुरंग में 3 मिनट तक 8 मैजिक ट्रिक्स करने का है.