महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. दोनों ही राज्यों में एक ही फ़ेज़ की पोलिंग होगी. चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर, सुनील अरोड़ा ने ये घोषणा की.
#WATCH Election Commision briefs media on Maharashtra & Haryana state Assembly elections https://t.co/dNLVpeI2aw
— ANI (@ANI) September 21, 2019
नॉमिनेशन भरने की आख़िरी तारीख़ 4 अक्टूबर और नॉमिनेशन वापस लेने की आख़िरी तारीख़ 7 अक्टूबर है.
Chief Election Commissioner, Sunil Arora: Election campaigns impose an environmental cost upon us. We appeal to political parties to avoid use of plastic and use only environment-friendly material in their campaigns. pic.twitter.com/7WRThs4K6P
— ANI (@ANI) September 21, 2019
सुनील अरोड़ा ने ये भी बताया कि अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पुड्डुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के 64 Constituencies में 21 अक्टूबर को ही बाई-इलेकश्नस होंगे और काउंटिंग 24 अक्टूबर को होगी.