मुसीबत की घड़ी में अकसर लोगों का दिमाग़ काम करना बंद कर देता है. ऐसे में कई बार बचपन में सुने गए क़िस्से और कहानियों की युक्तियां काम आ जाती हैं. कुछ ऐसे ही हुआ महाराष्ट्र के एक शख़्स के साथ, जिसके सामने बाघ खड़ा था और उसने एक कहानी की युक्ति अपनाकर ख़ुद की जान बचा ली.
जैसा कि आपने कई कहानियों में सुना होगा कि मरने की एक्टिंग करने पर कई बार खूंखार जानवर इंसान को कुछ नुकसान पहुंचाए बिना ही आगे बढ़ जाते हैं. महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में इस कहानी जैसी ही एक घटना सामने आई है.
दरअसल, हुआ यूं के महाराष्ट्र के भंडारा ज़िले में एक बाघ को लोग जंगल की ओर खदेड़ने में लगे थे. इसी बीच एक शख़्स उसके सामने आ गया. उसे कुछ सूझ नहीं रहा था तो उसने मरने की एक्टिंग की. उसे हिलता-डुलता न देख बाघ भी उसे छोड़कर आगे बढ़ गया.
इस शख़्स का एक वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे आई.एफ़. एस ऑफ़िसर परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकांट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आप देखना चाहते हैं कि एक बाघ के साथ मुठभेड़ के दौरान छोटा सा पलायन कैसा दिखता है. बाघ को लोगों ने घेर रखा था, लेकिन, सौभाग्य से अंत उस शख़्स और बाघ दोनों के लिए अच्छा रहा.’
You want to see how does a narrow escape looks like in case of encounter with a #tiger. #Tiger was cornered by the crowd. But fortunately end was fine for both man and tiger. Sent by a senior. pic.twitter.com/1rLZyZJs3i
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 25, 2020
इस वीडियो पर लोग इस शख़्स की सूझ-बूझ(Presence Of Mind) की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:
This must have been a horrifying and the most adventurous experience for the man. I am sure he must have used his brain to keep calm and hold the breath to show as if he is dead to escape. And for the tiger- God is great that he did not use is extra brain😁
— Himanshu (@himanshu_tiwari) January 25, 2020
WOW! GREAT TIGER! LUCKY MAN!!
— Dinesh Rathore (@plasticcow53) January 25, 2020
bilkul sahi yr…. yamraj wapas chala gya iske liye to
— Prashant (@PrashantSainii) January 25, 2020
How did he manage to remain calm?
— तोहार Cold ऊँगली (@MeetUunngLee) January 25, 2020
— Preethi (@LifeBegetsLifee) January 25, 2020
we need extensive training and sensitization across the country to educate people how to step back safely and give that space to our wild. will keep both out of harms way.
— Raghavendra S (@ragh_twt) January 25, 2020
गनीमत रही कि इस शख़्स की जान बच गई. वरना कुछ भी हो सकता था.