महाराष्ट्र के पुणे शहर में बन गया है राज्य का पहला ‘चाइल्ड फ़्रेंडली पुलिस स्टेशन‘, जिसे ‘लश्कर पुलिस स्टेशन’ के परिसर में खोला गया है. इसे बाल अपराध को रोकने और सुधार की तरफ एक नेक कदम बताया जा रहा है.
इसका उदघाटन पुणे पुलिस के आयुक्त, अमिताभ गुप्ता और आईआईटी कानपुर के निदेशक, अभय करंदीकर ने किया है. ये पुलिस स्टेशन उन बच्चों को न्याय दिलाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा जो किसी तरह के अपराधों में पकड़े गए हैं या उसका शिकार हुए हैं.

अभय करंदिकर ने कहा, ‘बाल अपराध को रोकने की दिशा में चाइल्ड फ़्रेंडली पुलिस स्टेशन एक अच्छा क़दम है.’
DCP बच्चन सिंह का कहना है कि. किशोर अधिनियम के तहत अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में ये पुलिस स्टेशन उन सभी बच्चों के लिए एक विश्वसनीय जगह साबित होगी.

इस पुलिस स्टेशन की दीवारें रंग-बिरंगे कलर और कार्टून्स से भरी हुई हैं. बच्चों को सहज महसूस करवाने के लिए यहां पर गेम्स, खिलौने और किताबें भी हैं. उम्मीद है, यह क़दम कुछ अच्छे बदलाव लेकर आएगा और इससे प्रेरित होकर बाक़ी जगह भी बच्चों के अनुकूल पुलिस स्टेशन खुले.