दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित एक फ़ैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर क़रीब 43 लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 25 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 30 गाड़ियों को लगाना पड़ा. फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

आग सुबह क़रीब 5 बजे लगी थी. दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की ख़बर मिलते ही दमकल की गाड़ियों को रवाना कर दिया गया था. दमकल की गाड़ियां मौके पर 10 मिनट के अंदर पहुंच गई थीं. आग पर काबू पाने के लिए 30 गाड़ियों को लगाया गया था.
Delhi: Fire broke out at a house in Anaj Mandi, Rani Jhansi Road in the early morning hours today, 11 people rescued so far; 15 fire tenders present at the spot pic.twitter.com/GG5mLEVVrf
— ANI (@ANI) December 8, 2019
दिल्ली के डिप्टी फ़ायर चीफ़ ऑफ़िसर सुनील चौधरी ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘आग 600 वर्ग फुट के कुल क्षेत्र में लगी. अंदर बहुत अंधेरा था. आग एक फै़क्ट्री में लगी जिसमें स्कूल बैग्स, बॉटल्स और अन्य तरह की चीजें स्टोर की गईं थी.’
Sunil Choudhary, Deputy Chief Fire Officer, Delhi Fire Service on fire incident at Rani Jhansi Road: Fire has been doused, 15 people rescued so far; Rescue operation underway, 27 fire tenders engaged in the operation pic.twitter.com/9BzeEUsgau
— ANI (@ANI) December 8, 2019
उन्होंने आगे बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन बचाव अभियान अभी जारी है. जब आग लगी उस समय फै़क्ट्री के अंदर क़रीब 50 लोग मौजूद थे. ये फै़क्ट्री आवासीय क्षेत्र में चलाई जा रही थी. दमकल की गाड़ियों की वजह से रोड ब्लॉक हो गया था. इसलिए एंबुलेंस को वहां तक पहुंचने में दिक्कत हुई. ये देखते हुए दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाया था.

आग में झुलसे लोगों को दिल्ली के एलएनजेपी, सफदरजंग, आरएमएल और हिंदू राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स की एक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है.
Death toll rises to 43 in #Delhi fire incident, according to police. pic.twitter.com/FAYd3LNoOB
— ANI (@ANI) December 8, 2019
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने घटना पर दुःख जताते हुए मृतकों के परिवार वालों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा और घायलों को एक लाख रुपये मुआवज़े के साथ और मुफ़्त इलाज देने का ऐलान किया है.
V v tragic news. Rescue operations going on. Firemen doing their best. Injured are being taken to hospitals. https://t.co/nWwoNB4u3Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2019
पीएम मोदी ने इस घटना को भयावह बताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में लगी आग की घटना भयावह है. इस घटना में अपनी जान गंवानों वालों के प्रति मैं शोक प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. संबंधित विभाग घटना स्थल पर हर तरह की सहायता मुहैया करा रहे हैं.’
The fire in Delhi’s Anaj Mandi on Rani Jhansi Road is extremely horrific. My thoughts are with those who lost their loved ones. Wishing the injured a quick recovery. Authorities are providing all possible assistance at the site of the tragedy.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 8, 2019
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्मिस्तान इलाके में ही शनिवार को प्लास्टिक की पिचकारी बनाने वाली एक फै़क्ट्री में आग लगी थी. इस इलाके में 24 घंटे के अंदर आग की ये दूसरी घटना है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.